आंखों पर पट्टी बांध चलाई मोटरसाइकिल
जम्मू : देश के विभिन्न शहरों में अपने कारनामे दिखाने के बाद मंदिरों के शहर जम्मू पहुंचे जादूगर मंगलतारा ने शुक्रवार को रोड-शो कर दर्शकों को चकित कर दिया। शनिवार से वह स्वर्ण थियेटर में जादू दिखाएंगे। जादूगर मंगलतारा ने आंखों पर पट्टी बांध कर शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाई। गांधीनगर के थाना प्रभारी बिश्नेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मंगलतारा के रोड शो का शुभारंभ किया जबकि डॉ. मनोज कुमार ने सभी के सामने जांच-पड़ताल के बाद जादूगर की आंखों पर पट्टी बांधी थी। मंगलतारा गांधीनगर के गोल मार्केट से आंखों पर पट्टी बांध कर निकले। वह अप्सरा रोड, शास्त्री नगर, संजय नगर, डिग्याना, सतवारी चौक, विक्रम चौक, ज्यूल चौक, बीसी रोड, अंबफला से होते हुए वापस गोल मार्केट पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंचे। जिस-जिस क्षेत्र से मंगलतारा निकले लोगों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने उनका स्वागत करते हुए उनके जादुइ इंद्रजाल को देखने की दिलचस्पी दिखाई। मंगलतारा शनिवार से जम्मू के स्वर्ण थियेटर में अपना शो दिखाएंगे। रोजाना दोपहर और शाम को दो शो होंगे जबकि रविवार को तीन शो आयोजित किए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment