धोनी की जगह कैप्टन बनना चाहते हैं सहवाग?
नई दिल्ली ।। क्या टीम में कैप्टन धोनी के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है और आधी टीम सहवाग को कैप्टन के रूप में देखना चाहती है या कंगारुओं ने ' माइंड गेम ' के तहत ऐसी अफवाहें फैलानी शुरू की हैं ताकि 4-0 से सीरीज जीतने का उनका सपना पूरा हो सके ?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं जिनके मुताबिक टीम इंडिया में मतभेद कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं और ड्रेसिंग रूम में विवाद को बढ़ाने का काम कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग। अखबार ' हेराल्ड सन ' ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर रेयान हैरिस के हवाले से कहा है कि ' टीम इंडिया आपस में ही लड़ रही है और उनमें एकता नहीं रह गई है। '
अखबार के मुताबिक टीम इंडिया में विवाद इस बात पर है कि कैप्टन कौन हो। कुछ खिलाड़ी धोनी की कप्तानी जारी रखे जाने के पक्ष में हैं तो कुछ अन्य चाहते हैं कि सीरीज के बाकी मैच सहवाग की कप्तानी में खेले जाएं।
अखबार में टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल की किताब के हवाले से यह भी बताया गया है कि टीम इंडिया के नए सदस्य सीनियर्स के आगे मुंह नहीं खोल पाते।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई वाइस कैप्टन ब्रैड हैडिन ने भी टीम इंडिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि दुनिया में सबसे पहले टूरिस्ट ही टूटते हैं। अगर उनके मन मुताबिक चीजें न हों तो एक-दूसरे से उलझ पड़ते हैं।
हालांकि कंगारुओं के अब तक के रिकॉर्ड को देखते हुए यह समझना मुश्किल नहीं है कि इन कवायदों के पीछे उनका क्या मकसद होगा। देखना यह है कि टीम इंडिया इस माइंड गेम का करारा जवाब मैदान में दे पाती है या नहीं।
0 comments:
Post a Comment