अब बर्फीले तूफान का खतरा
श्रीनगर: राज्य में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के बाद अब बर्फीले तूफान का खतरा पैदा हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने तूफान की चेतावनी देते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। इस बीच, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। खराब मौसम के चलते श्रीनगर आने वाली सभी उड़ानें भी रद कर दी गई हैं। सड़क और हवाई सेवा से कश्मीर शेष देश से पूरी तरह कट गया है। उधर, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ और रामबन जिले में बर्फ हटाते एक ग्रेफ अधिकारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। श्रीनगर में हिमपात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों के घर, पेड़-पौधे सभी बर्फ में पूरी तरह ढक गए हैं। बर्फबारी से श्रीनगर में शुक्रवार शाम से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इस बीच, बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। काजीगुंड, जवाहर सुरंग, बनिहाल, बटोत, पत्नीटॉप और शैतानी नाले पर दो से पांच फीट हिमपात से राजमार्ग यातायात योग्य नहीं रहा है। हाइवे पर जगह-जगह फंसे वाहनों को सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचाने का काम जारी है। बीकन के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर टीपीएस रावत ने बताया कि राजमार्ग पर कई जगहों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। विपरीत मौसमी हालात के चलते बर्फ हटाने में रुकावट आ रही है। उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग के पास बर्फीले तूफान की आंशका के चलते फिलहाल काम रोका गया है। इस बीच, गुरेज सेक्टर के लगभग साठ गांवों को बांडीपोर और कश्मीर के अन्य मुख्य कस्बों से जोड़ने वाले दोनों प्रमुख दर्रे साधना और राजदान पास भी भारी हिमपात के चलते यातायात के लिए बंद हो गए हैं।
0 comments:
Post a Comment