जूही परमार बनीं बिग बॉस-5 की विनर
मुंबई बिग बॉस के घर में आखिर जूही का ही जलवा चला। शो के 5वें सीजन की विनर रहीं टीवी ऐक्ट्रेस जूही परमार। बिग बॉस के घर का यह सफर 98 दिन पहले शुरू हुआ था। तब चौदह लोगों ने एक साथ घर में रहना शुरू किया। जूही परमार, महक चहल, सिद्धार्थ भारद्वाज, अमर उपाध्याय और स्काइ इस शो के फाइनलिस्ट रहे। जूही को एक करोड़ की रकम इनाम में दी गई।
इस फिनाले में मलाइका अरोड़ा खान ने मुन्नी बदनाम हुई, छैंया-छैंया और होंठ रसीले जैसे अपने फेमस आइटम नंबर्स पर ठुमके भी लगाए। यही नहीं बिग बॉस में किसी समय कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत ने भी अपने सेंसेशनल डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। बॉलिवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस शो में शिरकत की। वह यहां इमरान खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'एक मैं और एक तू' प्रमोट करने आए थे। इस सीजन में कंटेस्टेंट रह चुके शक्ति कपूर ने भी फिनाले में परफॉर्म किया। सीजन-5 के होस्ट संजय दत्त रहे और कुछ एपिसोड तक उनका साथ पिछले सीजन के होस्ट सलमान खान ने दिया।
शो के फॉर्मैट को इस बार काफी अलग रखा गया था। इस सीजन की खासियत यह थी कि बिग बॉस के घर तेरह महिलाओं के साथ एक पुरुष को रखा गया था। इसके बाद अमर उपाध्याय और स्काइ की एंट्री घर में हुई। इंडो कनैडियन पॉर्न स्टार सनी लिओन ने बिग बॉस के जरिए इंडिया में काफी पॉप्युलैरिटी बटोरी। सनी ने फिनाले पर बॉलिवुड नंबर्स पर ठुमके भी लगाए। बिग बॉस की वजह से चर्चा में आने वाला दूसरा नाम रहा मॉडल ऐक्ट्रेस पूजा मिश्रा, जो फिनाले से पहले ही बाहर हो चुकी थीं।
0 comments:
Post a Comment